अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने बताया प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन के लिए जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर, 2024 के चौपाल आयोजन का रोस्टर जारी किया गया है। मासिक रोस्टर को जनपद के सांसद, विधायक, सदस्य विधान परिषद सहित अन्य जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराते हुए अधिकारी अपने विकास खण्ड में इसका आयोजन सुनिश्चित करें।
ग्राम चौपाल 19 जुलाई को विकासखण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत कूढ़ासादात के पुरांय में परियोजना निदेशक डीआरडीए की देखरेख में आयोजित किया जायेगा। 19 जुलाई को विकासखण्ड मयाबाजार के ग्राम पंचायत ईशापुर के उनियार में उपायुक्त, श्रम रोजगार, विकासखण्ड सोहावल के ग्राम ग्राम पंचायत रामनगर धौरहरा के पिलखावां में, विकासखण्ड मसौधा के ग्राम पंचायत मैनुद्दीनपुर के कंदैला में, विकासखण्ड बीकापुर के ग्राम पंचायत खजुरहट के बसंतपुर में, विकासखण्ड हरिग्टनगंज के ग्राम पंचायत ढेमाशिवबक्शराय के देवनपारा में, विकासखण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत अहिरौली सलोनी के बरियारपुर में, विकासखण्ड तारून के ग्राम पंचायत सीहीपुर के करौंदी में जिला विकास अधिकारी, विकासखण्ड पूराबाजार के ग्राम पंचायत रामपुर सर्धा के भगवाभीट में, विकासखण्ड अमानीगंज के ग्राम पंचायत गड़ौली के जयराजपुर में, विकासखण्ड मवई के ग्राम पंचायत बीबीपुर के दुल्लापुर में नामित अधिकारियों की देख-रेख में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम चौपालों के आयोजन की डिजिटल डायरी अवश्य तैयार करायी जाय तथा चौपाल में डिप्टी सीएम के संदेश को पढ़कर अवश्य सुनाया जाय व रिपोर्ट ससमय रूरल साफ्ट पर आयोजन की तिथि में ही फीड कराना सुनिश्चित करें।