अंबेडकर नगर। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की जाँच की प्रगति समीक्षा नामित नोडल अधिकारी से की गयी, जिसमें जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में प्राप्त 43 शिकायतों के सापेक्ष मात्र 18 जॉच आख्या नोडल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी है, शेष 25 शिकायतों की जॉच अभी तक लम्बित है, जिसे जॉच अधिकारियों को गहनतापूर्वक जॉच करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जॉच आख्या प्रत्येक दशा में आगामी एक माह के अन्दर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाने का स्पष्ट निर्देश देते हुए जॉच आख्या में उल्लिखित बिन्दुओं के आधार पर दोषी ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
ऑडिट प्रस्तरों के निस्तारण के सम्बन्ध में गठित समिति की समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक ऑडिट प्रस्तरों के निस्तारण की समीक्षा में यह निर्णय लिया गया कि ऑडिट प्रस्तरों से सम्बन्धित दोषी ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी के माध्यम से नोटिस निर्गत किये जाने तथा सम्बन्धित सचिव को जिला पंचायतराज अधिकारी के माध्यम से नोटिस निर्गत कर अतिशीघ्र ऑडिट आपत्तियों की अनुपालन आख्या प्राप्त की जाये। निर्धारित समयावधि में ऑडिट अनुपालन आख्या प्राप्त न होने पर दोषी ग्राम प्रधान एवं सचिव से वसूली की कार्यवाही अमल में लायी जाने का निर्देश दिया जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।