अंबेडकरनगर । उप जिलाधिकारी अकबरपुर ,पवन जायसवाल टीम के साथ बेवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।दोनों स्वास्थ्य केंद्र एक ही कैंपस में स्थित है।
मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेवाना के प्रभारी डॉ इंद्रेश यादव एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी० के० बादल अनुपस्थित पाए गए।
ओपीडी संचालित पाई गई, मौके पर 15 मरीजों का निरीक्षण के समय तक पंजीका में नाम अंकित किया जा चुका था। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में साफ सफाई की स्थिति बदहाल, कैंपस में बड़े-बड़े घास, मेन गेट से पूरे कैंपस में इधर-उधर गंदगी का अंबार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के शौचालय बदहाल एवं ताला बंद पाया गया। प्रसूति कक्ष (लेबर रूम) पुराने प्राथमिक केंद्र में संचालित पाया गया, जिसमें सुविधाओं का अभाव था, लेबर रूम में तैनात स्टाफ नर्स ने बताया कि प्रसूति कक्ष में आवश्यक उपकरण, दवा, चादर इत्यादि उपलब्ध नहीं कराया जाता है। मौके पर स्त्री रोग एवं प्रसूति कक्ष में कोई मरीज नहीं पाया गया।
निरीक्षण में पाई गई घोर लापरवाही के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी अधिकारी के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को आख्या प्रेषित कर दी गई है।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अकबरपुर जे पी यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय वर्मा मौके पर उपस्थित रहे।