मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता ओपन शेड का ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता जय सिंह, अवर अभियंता आरके विश्वकर्मा द्वारा जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर मिल्कीपुर तहसील पहुंचकर अधिवक्ता शेड का सर्वे किया गया। अवर अभियंता आर के विश्वकर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्वे किया जा रहा है सर्वे में 27 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा अधिवक्ता ओपन शेड का सर्वे किया गया है जिसका एस्टीमेट बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस मौके पर मिल्कीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश पाण्डेय, लल्लू प्रसाद तिवारी, अमरजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय, सतीश तिवारी सहित कई अधिवक्तागण मौजूद रहें।