Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अब तहसील व विकास खण्डों की जारी होगी रैंकिंग

अब तहसील व विकास खण्डों की जारी होगी रैंकिंग

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर । शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग की योजनाओं/कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता के आधार पर सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की जा रही सगीक्षा एवं तद्नुसार जनपदों की रैंकिंग निर्धारण हेतु लागू की गयी व्यवस्था के सकारात्मक प्रभाव के दृष्टिगत सम्यक् विचारोपरान्त जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जनपद स्तर पर भी राजस्व व विकास विभाग की योजनाओं/कार्यों की प्रगति / निस्तारण के आधार पर तहसीलों एवं विकासखण्डों की आगामी माह से माहवार रैंकिंग निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त प्रक्रिया के लागू होने से तहसीलों/विकासखण्डों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उदय होगा और कार्यों में तेजी आयेगी जिससे विभिन्न जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को समय से एवं सुगमता से प्राप्त हो सकेगा।

   जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग की प्रत्येक योजना/कार्य की तत्काल अपने स्तर पर समीक्षा करे तथा प्रत्येक विभागीय योजना/कार्य/कार्यक्रम को निर्धारित लक्ष्य / विशिष्टियों के अनुरूप कराते हुए योजना/कार्यक्रमवार संकलित सूचना नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त संकलित सूचना के आधार पर तहसीलों एवं विकासखण्डों की रैंकिंग का निर्धारण किया जायेगा। तहसील की सूचना / प्रगति विवरण के संकलन एवं रैंकिंग निर्धारण की कार्यवाही हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), तथा विकासखण्ड की सूचना / प्रगति विवरण के संकलन व रैंकिंग निर्धारण की कार्यवाही हेतु परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण,को नोडल अधिकारी तथा रैंकिंग निर्धारण संबंधी कार्य में सहयोग हेतु अनुपम कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version