अयोध्या। नार्थ सेन्ट्रल जोन इन्श्योरेंस इम्पलाइज फेडरेशन का 30वां प्रांतीय सम्मेलन 14 से 16 सितंबर को शहर के एक होटल में आयोजित होगा। आयोजन स्थल पर प्रेसवार्ता के दौरान जोनल अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि एन.सी.जेड.आई.एफ का यह 30वां सम्मेलन “आइये हम एक हो, और अच्छे समाज व सुनहरे भविष्य के लिए आगे बढ़े“ नारे के साथ 14 सितंबर से शुरू होकर 16 सितंबर तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि एन.सी.जेड.आई.एफ उत्तर प्रदेश और उतराखण्ड की 12 मंडलीय इकाइयों की क्षेत्रीय इकाई है। एलआईसी कर्मचारियों का सबसे बड़ा संगठन है। वर्तमान दौर में भारत सरकार की तमाम नीतियों के बावजूद यदि एलआईसी का सार्वजनिक स्वरूप सुरक्षित रह सका है तो पूरे देश के पैमाने पर एआईआईईए का ही संघर्ष है। जोनल महामंत्री कॉम राजीव निगम ने कहा कि अधिवेशन में सत्तासीन दल बीजेपी और उसके नेतृत्व वाली सरकार की विभाजनकारी और कारपोरेट या पूंजीपरस्त नीतियों के खिलाफ जनता और वर्किंग क्लास को एकजुट रखते हुए संघर्ष को आगे ले जाने की चुनौती भी हमारे सामने है। राम की इस नगरी में रामराज्य के समावेशी विकास की परिकल्पना के हिसाब से नीतियों के निर्माण और हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा की चुनौती भी इस अधिवेशन के सामने है। जिस पर बिचार-विमर्श इस अधिवेशन में होगा। समग्र रूप से एलआईसी और देश आगे बढ़े-खुशहाल हो, किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले और आम जनता के हितों की नीतियां बने, इनके लिए निश्चित तौर पर अपने साथियों को तैयार करने के लिए अधिवेशन चर्चा और निणर्य लेने का काम करेगा।
बीमा कर्मचारी संघ फैज़ाबाद डिवीजन के महामंत्री और महाधिवेशन के संयोजक कॉम रविशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्मेलन में 12 मंडल के साथी करीब 3 सौ से ज्यादा डेलीगेट शामिल हो रहे है। शनिवार को सुबह 10ः30 बजे मंडल कार्यालय बेनीगंज से इंकलाबी नारे लगाते हुए करीब 5 से 6 सौ साथी कार्यक्रम स्थल क्रिनाशको होटल तक चलेगे और फिर वहां रैली पहुचने के बाद झंडा रोहण होगा। उसके बाद शहीद वेदी पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यातिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,महामंत्री और पूर्व नेता शामिल हो रहे है।
मौके पर प्रांतीय नेता कॉम राकेश कनोजिया, कॉम आरडी आनंद, कॉम रविशंकर चतुर्वेदी, रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन डाक्टर अनिल कुमार सिंह, सदस्य बीएसएनएल यूनियन के अध्यक्ष कॉम तिलकराज तिवारी, सदस्य व शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी, कॉम सीएम पांडेय, कॉम संजीव सिंह,कॉम बलदेव मौजूद रहे।