अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के माझा तिहुरा में अभिनंदन लोढ़ा कम्पनी तथा ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट में निषाद समाज के लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। निषाद समाज के लोगों ने टेढ़ी बाजार स्थित निषाद पंचायती मंदिर में बैठक किया तथा मामले में कार्यवाही की मांग की।
निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने बताया कि तिहुरा माझां में सौ साल से निषाद समुदाय के लोग खेती करते रहे है। वह संक्रमणीय भूमि है। अभिनंदन लोढ़ा कम्पनी के लोग बिना राजस्व टीम वहां आए दिन आतंक का माहौल बनाकर जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। अभिनंदन लोढ़ा कम्पनी तथा निषाद समुदाय के लोगों के बीच मारपीट होती है। जिसमें प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर निषाद समुदाय के पांच लोगों को जेल भेजा जाता है। निषाद समुदाय के चोटहिल लोगों का मेडिकल प्रशासन द्वारा नही कराया गया। उन्होंने कहा कि जब दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है तो दो पक्षों का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार से मामले में दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते है। निषाद समुदाय के लोग आक्रोशित है जल्द ही मुख्यालय पर धरना देंगें।