जलालपुर अंबेडकर नगर। नवजात को झाडियों मे देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया जिसके सहयोग से नगपुर सामुदायिक केंद्र भेजा गया। जहां नवजात को जांचोपरांत जिला अस्पताल स्थित नवजात केंद्र भेज दिया गया। कोतवाली अन्तर्गत मुरवाह गांव के बाहर झाड़ियों से नवजात शिशु के रोने की आवाज आ रही थी। आवाज सुन ग्रामीण झाड़ियों के पास पहुंचे देखा एक नवजात रो रहा था। झाड़ियों में नवजात शिशु होने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान अरुण यादव के सहयोग से बच्चे को नगपुर अस्पताल ले आए।चिकित्सक की जांच में नवजात को शौच का रास्ता न होने के चलते बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित नवजात केंद्र भेज दिया गया। अधीक्षक डॉ जयप्रकाश ने बताया कि नवजात लगभग दो दिन पहले जन्म लिया होगा। शौच का रास्ता बंद है उसे बेहतर इलाज के लिए नवजात केंद्र भेज दिया गया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नवजात को किसी ने फेंका है जांच की जा रही है।