◆ मानसिक विक्षिप्त द्वारा जलाए गए खर पतवार से हुई घटना
जलालपुर अंबेडकर नगर। मानसिक विक्षिप्त के द्वारा गन्ने के खरपतवार को जलाने के दौरान बगल के खेतों में आग लग गई जिससे लगभग दर्जनों लोगों का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पंथीपुर गांव में एक विक्षिप्त व्यक्ति अपने गन्ने के खेत में उपजे खरपतवार को जला रहा था। इसी दौरान अचानक बगल के गेहूं के खेतों में आग पकड़ लिया जिसके चलते राजेश का एक बीघा, अनिरुद्ध का एक बीघा, फाल्गुन यादव का 15 बिस्वा व शिवकुमार का 15 विश्वा, नीतू तिवारी का एक बीघा, कृपा शंकर का दो बीघा, महादेव वर्मा का डेढ़ बीघा, वासुदेव वर्मा का डेढ़ बीघा, हरिराम का 17 विश्वा, श्यामू वर्मा का आठ विश्वा, आदित्य तिवारी का 15 विश्व गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके चलते अन्य लोगों की गेहूं की फसल बच गई । सूचना पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्या तथा तहसील अधिकारियों ने पहुंचकर जायाजा लिया।