जलालपुर अंबेडकर नगर। मार्केटिंग फाइनेंस कंपनी में नौकरी देने के नाम पर दो लाख रुपये हडपने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के मढवरपुर गांव निवासी विनोद कुमार गोस्वामी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की विपक्षी प्रशांत अवस्थी निवासी सरसा जिला श्रावस्ती व आलोक पाठक निवासी 144 पंडित पुरवा हुसैनपुर जनपद बहराइच एक जालसाज एवं चालबाज किस्म के व्यक्ति हैं। मैं अगस्त माह 2023 में अपने जीजा कामेश चंद्र भारती जो बहराइच में नौकरी करते हैं उनके पास गया हुआ था मेरी मुलाकात जीजा के कमरे पर इन सब से हुई वहीं पर बातचीत के दौरान नौकरी की बात करने लगे की स्क्सट्रीम मार्केटिंग फाइनेंस कंपनी मे जगह खाली है जिसके लिए दो लाख लगेंगे बात पक्की होने पर 14 सितम्बर 2023 को नेवादा बाजार थाना जैतपुर आये मै अपनी मोबाइल के गूगल पे से उनके खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया तथा एक लाख रुपए नगद कैश दिया। लगभग 6 माह बीत जाने के बावजूद भी ना तो नौकरी मिली और ना पैसा ही वापस कर रहे हैं। रुपया मांगने पर विपक्षी भद्दी भद्दी गाली देते हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रशांत कश्यप व आलोक पाठक के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।