अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्य समिति की बैठक प्रेस क्लब में राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा ने किया। राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अब एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। पूरे उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी के नेता कार्यकर्ता समर्थक एनडीए गठबंधन प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन 80 सीटों पर जीतने जा रही है।
अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कहा कि जिस प्रकार से राष्ट्रीय लोकदल के सभी विधायकों ने भाईचारा मजबूत रखते हुए चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में राज्यसभा प्रत्याशी को वोट देकर जीत दिलाने का काम किया है। इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी हर एक कार्यकर्ता अपना वोट सपोर्ट एनडीए गठबंधन प्रत्याशी को देकर जीत दिलाने का काम करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या जिलाध्यक्ष बलराम यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अयोध्या सांसद माननीय लल्लू सिंह को एनडीए गठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दिया और रालोद कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के लिए जुट जाने के लिए कहा। मौके पर दलित प्रकोष्ठ अवध जोन अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान, नेतराम वर्मा, शुत्रघ्न तिवारी, राजेश तिवारी, अनिल वर्मा, अमिल पांडेय, शांति देवी,राम लक्ष्मण कोरी, राम जियावन वर्मा,करियाराम वर्मा, अवधेश रावत, रामनेवल वर्मा, राममिलन वर्मा, देवी शरण वर्मा, अनिल पांडेय, मंशा राम वर्मा, छविलाल निषाद मौजूद रहे।