Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या विभिन्न मांगो को लेकर वामदलों ने सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगो को लेकर वामदलों ने सौंपा ज्ञापन

0

अयोध्या। विभिन्न मांगो को लेकर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क में वामदलों ने मंगलवार को प्रदेश व्यापी आह्वान राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा माले जिला प्रभारी अतीक अहमद और माकपा जिला सचिव अशोक यादव ने संयुक्त रुप से ज्ञापन में इलेक्टोरल बाण्ड का विवरण तुरन्त सार्वजनिक करने, प्रदेश सरकार की विफलता पर सरकार को निर्देशित करने, दिल्ली की घटना के मद्देनजर नफरत व पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाने तथा सुरक्षा बलों का साम्प्रदायीकरण बन्द करने जैसे मांगे शामिल है।

         उन्होंने बताया कि प्रदेश के कानपुर में मजदूर परिवार की दो बहनों के साथ पहले गैंगरेप हुआ। दोनों ने गत 28 फरवरी को फांसी लगाकर जान दे दी या उन्हें मार कर पेड़ पर टांग दिया गया। भट्ठा ठेकेदार ने लड़की के पिता पर दबाव बनाना, धमकाना शुरू किया, अन्ततः लड़की के पिता ने भी हमीरपुर में 06 मार्च को आत्महत्या कर ली। यह प्रदेश सरकार की बड़ी विफलता है और राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का परिचायक है।

दिल्ली के इन्द्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित मस्जिद में 08 मार्च को जुमे की नमाज के लिए कुछ नमाजियों को जब मस्जिद के अन्दर जगह नहीं मिली तो वे बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने लगे। इस पर दिल्ली पुलिस ने नमाज पढ़ते नमाजियों को किक किया, उन्हें लात मारी और भगाने की कार्रवाई की। पुलिस का यह अपमानजनक, शर्मनाक, नफरती व हिंसक कृत्य है, जिसने देश का सिर नीचा किया है। कार्यक्रम में भाकपा नेता सूर्यकान्त पाण्डेय, माकपा नेता मयाराम वर्मा, भाकपा (माले) नेता उमाकांत विश्वकर्मा, रामजी राम यादव, अजय शर्मा चंचल, ओमप्रकाश यादव, पप्पू सोनकर, दिलीप कुमार गुप्ता, माता बदल आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version