◆ नाली एवं इंटरलॉकिंग रोड निर्माण का शिलान्यास करते हुए बोले चेयरमैन ओमकार गुप्ता
बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अब दिन प्रतिदिन विकास की नई गाथा लिख रहा है। नगर पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही लोक जन कल्याणकारी योजनाओ को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय कटिबंध है। सबका साथ, सबका विकास और सभी के सम्मान के साथ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा विकास की एक नई गाथा लिखेगा। उक्त बातें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 13 परिक्षेत्र में नाली एवं इंटरलॉकिंग रोड निर्माण का शिलान्यास करने के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 13 दरगाह रसूलपुर निषाद बस्ती में होने वाले नाली और इंटरलॉकिंग निर्माण के लिए 6 लाख 54 हजार रुपए स्वीकृत हैं। पहले भी एक आरसीसी सड़क निर्माण का भी शिलान्यास किया जा चुका है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में विकास का जो काम 25 सालों में नहीं हुआ वह आने वाले 5 सालों में दिखेगा।इस दौरान वार्ड नंबर 13 के सभासद मोनू निषाद, सेक्टर अध्यक्ष रोशन लाल निषाद, विनोद गुप्ता,शिवम अग्रहरी, दिलीप निषाद, विनोद कुमार गुप्ता, लिपिक अभिषेक यादव, कार्यालय सहायक राकेश प्रजापति, अखिलेश रावत सहित कई अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।