Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अकबरपुर बस स्टॉप पर आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल सम्पन्न,...

अकबरपुर बस स्टॉप पर आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल सम्पन्न, पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी

0

अंबेडकर नगर। जिला मुख्यालय के बस स्टॉप पर आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास के माध्यम से आमजन, खासकर बस चालकों और यात्रियों को आपदा के समय सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी गई।

मॉकड्रिल के दौरान शहर कोतवाल श्रीनिवास पाण्डेय सहित अन्य पुलिस कर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहने नजर आए। साथ ही अन्य पुलिसकर्मी भी सुरक्षा उपकरणों से लैस थे, जिससे आपदा की स्थिति में उनके तैयार रहने का प्रदर्शन किया गया।

अभ्यास में घायल व्यक्ति की तत्काल सहायता कैसे की जाए, इस पर भी व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। आम लोगों को बताया गया कि किसी आपात स्थिति में धैर्य और संयम बनाए रखते हुए प्रशासन के निर्देशों का पालन कैसे करें।

इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को यह भी बताया कि बस या सार्वजनिक स्थलों पर किसी खतरे की आशंका होने पर तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को सूचित करना चाहिए। प्रशासन की ओर से आयोजित यह मॉकड्रिल आपात परिस्थितियों में जनता और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version