अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 13 अगस्त, से 15 अगस्त के मध्य संचालित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संबंध में बैठक आयोजित’ किया गया। झण्डों को पुनः उपयोग में लाने हेतु झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए ‘हर पर तिरंगा का आयोजन किया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78 वां स्वाधीनता दिवस परम्परागत रूप से सादगी के साथ परन्तु आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। इस अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम” का आयोजन किया जाय।
क्षेत्रीय श्रीगाधी आश्रम अकबरपुर से प्रभात फेरी प्रारम्भ होकर अकबरपुर नगर के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं अपने-अपने बैण्ड बाजे के साथ एवं गणमान्य नागरिको सहित प्रभातफेरी निकाली जाय। इसी प्रकार जनपद के सभी विद्यालयों से प्रभातफेरियां निकाली जायेगी। प्रभात फेरी में झण्डा गीत, राष्ट्रभक्ति गीत, स्वच्छता का स्लोगन, पर्यावरण का स्लोगन, पालीथीन का उपयोग न करने एवं वृक्षारोपण से सम्बन्धित जागरूकता के सम्बन्ध में प्रचार किया जाय।प्रभात फेरी के समय यातायात व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी (पुलिस) अकबरपुर एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों द्वारा डा० राम मनोहर लोहिया की मूर्ति (चौक शहजादपुर) पर श्रीगाँधी आश्रम अकबरपुर में गाँधी जी की मूर्ति पर, सरदार बल्लम भाई पटेल की मूर्ति (पटेल नगर तिराहे पर) एवं डा० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति (कलेक्ट्रेट के सामने) पर माल्यार्पण करने हेतु निर्देशित किया गया। मूर्तियों की साफ-सफाई चुना व माला आदि की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा किया जाय।सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/सस्थाओं पर ध्वजारोहण ,सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/सस्थाओं के कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया जाय, जिसमें राष्ट्रीय तिरंगा झंडे के महत्व, देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों तथा सभी समाज के महापुरुषों (जिनके द्वारा एकता, आर्थिक सद्भाव, भाईचारे व इन्सानियत पर बल दिया गया है) के कृत्यों का स्मरण, धर्मनिरपेक्षता की मूल अवधारणाओं, पंचायती राज व्यवस्था के उद्देश्यों, प्रदूषण एवं जनसंख्या विस्फोट, समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं के साथ सामाजिक न्याय,शासकीय प्रतिबद्धताओं तथा देशभक्तों के प्रेरक प्रसंग दोहराये जायें। वृक्षों का, व्यक्ति एंव समाज के लिए महत्व पर प्रकाश डाला जाय। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा ग्रामीण जीवन में गुणात्मक सुधार लाने के लिए व शहरों में आमलोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत्त चर्चा किया जाय।राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ-साथ लोगों की परम्परागत एकता प्रदर्शित करने के लिये मानव श्रृंखला बनायी जाय। 13 से 15 अगस्त, के मध्य शहीद स्मारकों पर राष्ट्रधुन के साथ पुलिस/पी०एस०सी० बैण्ड का वादन किया जायेगा। 13 से 15 अगस्त तक समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाइटिंग करायी जाय। नगर पालिका परिषद एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था की जाय।समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय।जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के सम्बन्ध में शासन से निर्गत आदेशों का प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बैठक के दौरान डीएफओ डॉ. उमेश तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।