Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सैकड़ो सर्मथकों के साथ रविवार को करेंगे रामलला...

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सैकड़ो सर्मथकों के साथ रविवार को करेंगे रामलला का दर्शन

0

अयोध्या। राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश मिश्रा ने सिविल लाइन स्थित स्थानीय होटल मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 29 अक्टूबर को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व पांच बार के विधायक बच्चू कडू अयोध्या की यात्रा पर आ रहे हैं। उनके साथ एक और विधायक राजकुमार पटेल भी अयोध्या आ रहे हैं। प्रहार जनशक्ती पार्टी के बच्चू कद्दू महाराष्ट्र की इस समय की सरकार में एक कोलेशन में है। जिसमें उनकी पार्टी का नाम प्रहार जनशक्ती है। बच्चू कद्दू जी मिनी बाल ठाकरे के नाम से भी जाने जाते हैं और हिंदुत्व विचारधारा के है। बहुत कम किसान नेता है जो हिन्दुत्व विचार धारा के है। वह लखनऊ से अपने काफिले के साथ अयोध्या के लता मंगेशकर चौक आएंगे। वहां से वह पैदल हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन करेंगे। प्रसाद में किसानों के द्वारा उगी हुई शुद्ध फसल का प्रसाद चढ़ाएंगे जिसमें गन्ना, धान, सोयाबीन, रहेगा। हम लोग प्रार्थना करेंगे कि किसानों का उत्थान हो पूरे भारत में। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का बहुत पुराना रिश्ता रहा है। राम जन्मभूमि के प्रांगण में कुबेर टीला है यह बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है जहां पर प्राचीन शिव शिवलिंग मौजूद है और जगह पर रामचरण दास और मौलवी आमिर अली को 18 मार्च 1858 को अंग्रेज से लड़ने के जुर्म में फांसी दी गई थी और कुबेर टीले पर भी बच्चू कद्दू जाना चाहते हैं। लेकिन कुबैर टिला के बारे में जानकारी नहीं है वह कहां पर है और किस हालत में है। बच्चू कडू ने प्रदेश सरकार को पत्र भी लिखा है। अभी तक प्रदेश सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। हम लोग कुबेर टीला भी जाने का प्रयास करेंगे। जो हमारी प्राचीन धरोहर के हिस्से है उन्हे किसी भी कीमत पर बचाना चाहिए। यह एकदिवसीय कार्यक्रम है साथ-साथ हजारों लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 वही राष्ट्रीय किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष राम जी तिवारी ने बताया कि बच्चू कद्दू जी लखनऊ बाई रोड से अयोध्या आयेगे। जहॉ कई जगहो पर स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद लता मंगेशकर चौक पहुंचने पर उद्बोधन के बाद हम लोग पैदल हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version