Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मार्गो पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने हेतु हाई-वे पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा आवश्यकतानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जाए।(आईएसआई/बीआईएस मानक वाले हेल्मेट क्रय करने, हेल्मेट का सही प्रकार से प्रयोग (चालक तथा पिलियन राइडर) हेतु आम जनमानस को जागरूक किया  जाए।साइकिल एवं मैनुअल रिक्शा चालकों को रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाये जाने हेतु जागरूक किया जाए।स्कूली वाहनों/एम्बुलेंसेस/सरकारी विभागों में कार्यरत वाहनों की फिटनेस जांच की समीक्षा तथा उनके चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच कराया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा तथा अन्य शैक्षिक संस्थानों के स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0ए0आई, रायबरेली को निर्देशित किया गया कि एन0एच0-233 पर हुये गड्ढो का मरम्मत कार्य शीघ्र कराये जाने एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त विद्यालयों में पिंक वाक्स बनाए जाने के निर्देश दिये गये, तथा प्राप्त प्रार्थना पर उचित कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये है, तथा माह में होने वाले प्रत्येक दुर्घटना स्थलों का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुये, दुर्घटना किन कारणो से हुआ है, जानकारी प्राप्त करते हुये, उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।बैठक के दौरान अधिशाषी अभियंता पी डब्लू डी, ए आरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version