Home News महाकुंभ 2025 – महाशिवरात्रि में साइकिल अगरबत्ती ने प्रज्वलित किया 6 फीट...

महाकुंभ 2025 – महाशिवरात्रि में साइकिल अगरबत्ती ने प्रज्वलित किया 6 फीट की धूप

0

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु, संत और शिवभक्त प्रयागराज पहुंचे हैं। इस भव्य आयोजन को और अधिक दिव्य, सुगंधित और आध्यात्मिक बनाने के लिए साइकिल अगरबत्ती ने 6 फीट लंबी, 4 इंच चौड़ी, 30 जड़ी-बूटियों से निर्मित अखंड धूप प्रज्वलित की। एन. रंगा राव एंड सन्स के सीईओ अर्जुन रंगा ने महाशिवरात्रि और कुंभ स्नान की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, अखंड धूप, कुंभ को दिव्यता और सुगंध से भरने का हमारा एक प्रयास है। हर्ष का विषय है कि श्रद्धालुओं और प्रशासन ने इसे खुले हृदय से स्वीकार किया और सराहा।“

आज परद शिव महादेव मंदिर में अखंड धूप प्रज्वलित की गई। साइकिल अगरबत्ती के उत्तर भारत प्रमुख आर. के. टंडन ने इस अवसर पर कहा महाकुंभ में दिव्यता और सुगंध के हमारे इस प्रयास को श्रद्धालुओं, अखाड़ों और शिविर आयोजकों ने अत्यंत सकारात्मक रूप से अपनाया है। हम सभी यात्रियों और संत समाज का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। स्वामी भक्तिप्रकाश जी ने अखंड धूप प्रज्वलित की। उनके साथ आर. के. टंडन, दीपक शुक्ला और विशेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version