Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कबीर मेला ने एकता-अखंडता का दिया संदेश : अरविंद 

कबीर मेला ने एकता-अखंडता का दिया संदेश : अरविंद 

0

अयोध्या। कबीर मठ जियनपुर महोबरा बाजार के संस्थापक सद्गुरु रामसूरत साहेब एवं उदार साहेब की पुण्य स्मृति में चल रहे तीन दिवसीय सांप्रदायिक सौहार्द कबीर मेला का रविवार को समापन हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने कहा कि हमें सद्गुरु कबीर के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उनका उपदेश मानव-मानव एक समान का था। उन्होंने सद्भावना का संदेश दिया। कबीर का सांप्रदायिक सौहार्द देश-विदेश में एकता-अखंडता स्थापित कर रहा है। श्री कबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर कबीर मठ अयोध्या के कार्यवाहक अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास ने कहा कि कबीर मठ में तीन दिवसीय सांप्रदायिक सौहार्द कबीर मेला का समापन किया गया। प्रतिदिन सुबह बीजक पाठ, उसके बाद विचार गोष्ठी और भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांप्रदायिक सौहार्द कबीर मेला सन् 2005 से मठ में चल रहा है। यह मेला का 19वां वर्ष रहा है। जो कबीर मठ के संस्थापक सद्गुरु रामसूरत साहेब एवं उदार साहेब की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होता है। कबीर मेले ने पूरे देश-दुनिया में सांप्रदायिक सौहार्द एवं एकता-अखंडता का संदेश दिया। गोष्ठी में नरसिंह साहेब, निर्भय दास, राधेश्याम दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

संचालन श्री कबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर अयोध्या के कार्यवाहक मंत्री संत विवेक ब्रह्मचारी ने किया। इससे पहले मुख्य अतिथि समेत अन्य ने ब्रह्मलीन सदगुरु रामसूरत साहेब और उदार साहेब के चित्रपट पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। कबीर मठ जियनपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास द्वारा माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। आकाशवाणी गोरखपुर के प्रख्यात भजन गायक रामप्रसाद साहेब ने अपने भजनों से सांप्रदायिक सौहार्द कबीर मेला की महफिल सजा दी। इस अवसर कबीर मंदिर सूरत गुजरात के महंत देवेन्द्र साहेब, महंत रामप्रकाश दास, पूर्व डीसीएफ चेयरमैन बस्ती रामशंकर निराला, जिपं सदस्य बस्ती राजबहादुर वर्मा, सांसद प्रतिनिधि एवं जनशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर इं. मनोज वर्मा, एडवोकेट वीरेंद्र यादव, डॉ. अजय कुमार, डॉ. दिलीप सिंह, साध्वी ज्योति पांडेय, जोखू यादव, रविंद्र दास, हेमंत दास, युवराज दास, रामलाल दास, भुवनेश्वर दास, राधेश्याम दास, नरसिंह दास, अजीत दास, भानुप्रताप वर्मा इंटर कालेज हनुमत नगर के प्राचार्य निर्मल वर्मा, अनूप जायसवाल, शिवदास पटेल, बृजेश वर्मा, विजय चौधरी, एडवोकेट सर्वेश सक्सेना व योगेंद्र वर्मा, पूर्व प्रधान गुरचरन यादव, शेषनाग, रामसजन चौधरी आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version