Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिले में निकाय चुनाव में 63.1 प्रतिशत हुआ मतदान

जिले में निकाय चुनाव में 63.1 प्रतिशत हुआ मतदान

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। जिले में निकाय चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। 304737 मतदाताओं के सापेक्ष 63.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतें जिसमें दो नगर पंचायत नवसृजित हैं जहां पर सबसे अधिक मत पड़े हैं।

नगरवार विवरण

अकबरपुर नगरपालिका क्षेत्र में कुल 94691 मतदाता थे जिसमें से पुरुष मतदाता 49522 महिला मतदाता 45169 है लेकिन लगभग 34940 यानी 63.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

टांडा नगरपालिका क्षेत्र में लगभग कुल 77675 मतदाता थे जिसमें से जिसमें पुरुष मतदाता 40477 और महिला मतदाता 37198 है लेकिन लगभग 29749 यानी 61.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जलालपुर नगरपालिका क्षेत्र में लगभग कुल 42712 मतदाता थे जिसमें सीमा विस्तार के बाद पुरुष मतदाता 22132 और महिला मतदाता 20580 है। लेकिन लगभग 16110 यानी 62.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग कुल 24319 मतदाता थे जिसमें पुरुष मतदाता 12644 और महिला मतदाता 11675 है। लेकिन लगभग 8786 यानी 63.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इल्तिफातगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग कुल 19490 मतदाता थे जिसमें सीमा विस्तार के बाद पुरुष मतदाता 10115 और महिला मतदताओं की संख्या 9375 हुई। लेकिन लगभग 7829 यानी 59.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नवसृजित राजेसुलतानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग कुल 19226 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता 10201 और महिला मतदाताओं की संख्या 9025 है। लेकिन यहां लगभग 6888 यानी 64.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नवसृजित जहांगीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग कुल 26624 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 13815 और महिला मतदाताओं की संख्या 12809 हैं। लेकिन यहां लगभग 8865 यानी 66.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लोकतंत्र के इस महोत्सव में पूरे जनपद के नगरीय क्षेत्रों से 63.1 प्रतिशत मतदाताओं में हिस्सा लिया। इस महोत्सव में जहांगीरगंज में सबसे अधिक मतदान हुआ तथा इल्तिफातगंज में सबसे कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में यह थी व्यवस्था

निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था थी। जोन की संख्या 10 सेक्टर की संख्या 32 जिसमें रिटर्निंग ऑफीसर की संख्या 26 और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की संख्या 37 की रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version