बसखारी, अंबेडकर नगर। अलौकिक ,पावन नगरी अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर क्षेत्र में उल्लास एवं दीपावली जैसे पर्व की अलौकिक छटा बिखर चुकी है। नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव के क्रम में शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न वार्डों में पहुंच कर दीप उत्सव किट देते हुए क्षेत्र को प्रकाश मय करने के साथ नगर पंचायत क्षेत्र को अयोध्या के रंग में रंगने की अपील की गई।
