Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जयपुरिया स्कूल का मिल्कीपुर में शुरू हुआ नया कैम्पस

जयपुरिया स्कूल का मिल्कीपुर में शुरू हुआ नया कैम्पस

0

अयोध्या। जयपुरिया स्कूल की मिल्कीपुर के मजनाई में नए कैम्पस प्रवेश की शुरूवात हो गई है। इसकी घोषणा एक समारोह मे आधिकारिक तौर की गई। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी रहे। जयपुरिया ग्रुप के डीजीएम अकादमिक तापसी डे व डीजीएम-ऑपरेशंस देवाशीष मजूमदार ने स्कूल के कामकाज पर की चर्चा की।

मुख्य अतिथि महापौर अयोध्या डॉ. गिरीश पति त्रिपाठी  ने कहाः मुझे यहां आकर और एसएजीएस के युवा छात्रों को संबोधित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या जनपद मे यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा।

डीजीएम आपरेशंस देवाशीष मजूमदार ने बताया कि सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल जयपुरिया ग्रुप की मुख्य भूमिका ज्ञान के हस्तांतरण को सुविधाजनक बनाने में मदद करना है। डीजीएम एकेडमिक्स तापसी डे ने कहा, “वैश्विक पाठ्यक्रम में निर्बाध से एकीकृत होने के साथ अद्यतन और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान की आवश्यकता होती है जो दूरदर्शी, समग्र विकास उन्मुख, वैचारिक रूप से ठोस और सांस्कृतिक रूप से स्थानीय समाज से जुड़ा हो।  सलाहकार प्रो. संजय शुक्ला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,सतीश कुमार सिंह संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अयोध्या डा. जे.पी. प्राचार्य डायट. अयोध्या, राधेश्याम शास्ती  महाराज (भगवताचार्य), डॉ विमल मिश्रा निदेशक आईईआरटी, प्रयागराज सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version