◆ एक वर्ष से खतौनी बंधक होने के बावजूद भी आज तक नहीं बन सका किसान क्रेडिट कार्ड
अंबेडकर नगर। केंद्र सरकार किसानों के प्रति बेहद गंभीर है। सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात भले ही करती आ रही हो, लेकिन धरातल पर अधिकारीयों एवम कर्मचारियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।सरकार किसानों को खेती में किसी प्रकार व्यवधान न हो इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाने के लिए बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन सेंट्रल बैंक अशरफपुरबरवां अहिरौली बाजार में है। इस बैंक से किसान रमाशंकर पाठक निवासी पटखौली ने वर्ष 2022 में केसीसी बनाने के लिए बैंक में आवेदन किया था और आवेदन करने के बाद किसान की खतौनी 14 मार्च 2022 को बंधक बना दिया गया, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक किसान क्रेडिट कार्ड बैंक कर्मचारियों की मनमानी के आगे नही बन सका।
