Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर भारत माता को दुनिया के सर्वोच्च शिखर पर पहुचाना सभी का दायित्व...

भारत माता को दुनिया के सर्वोच्च शिखर पर पहुचाना सभी का दायित्व –श्याम बाबू

0

बसखारी अंबेडकर नगर। योगिराज श्रीकृष्ण के छठ्ठी व विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर  दरगाह रसूलपुर स्थित श्री कमला पंडित जी के समाधि स्थल पर एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला सत्संग सिध्देश्वर धाम के पूज्य महंत कृष्णनं दास ने की और कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सत्संग प्रमुख अवध श्यामबाबू मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ प0कमला मठ के  महन्त,श्याम बाबू, कृष्णनं दास ,दिनेश श्रीवासत्व व आचार्य अर्जुन ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वालित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए श्याम बाबू ने कहा कि हम सभी का प्रयास भारत माता को दुनिया के सर्वोच्च शिखर पर पहुचाना है। जिसके लिए हमें जाति व वर्ग से ऊपर उठकर सिर्फ हिंदुत्व की विचारधारा को बल देना है। हमारा उद्देश्य राजनीतिज्ञों व सत्ता के भरोसे ही नहीं पूरा हो पायेगा। क्योंकि यह दोनों ही परिवर्तनशील है। भारत का उत्थान ही मानव कल्याण और जगत कल्याण के मार्ग को प्रसस्त करेगा। इस कार्य मे हमे सफलता मिलेगी इसके लिए विधर्मियो को समाप्त करने के लिए दैवीय शक्तियां सकारात्मक भूमिका में हमारे साथ खड़ी होगी।हम सबने अपनी एकता के बल जिस राममंदिर के लिए संघर्ष किया और सफलता प्राप्त की यह कोई सामान्य बात नही है।इस  संघर्ष में हुए आंदोलनों में हमारे साथ हर पंथ,भाषा, अमीर,गरीब लोग अपने आप को इन संघर्षों में समाहित कर इतिहास बनाने में सहयोगी रहे हैं। कई वर्गों में बाटे हिंदू समाज को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक गुरु जी,पूज्य चिन्मयानंद,मास्टर तारा सिंह सहित देश भर के साधु सन्तो ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 को संदीपनी आश्रम मुम्बई में श्रीकृष्ण जन्मास्टमी के दिन किया था। उसका परिणाम और हिन्दू समाज की ताकत को हम सब आज अपनी आँखों से अपने पक्ष में देख पा रहे है।आज हिन्दू अपने आपमे गौरवांवित महसूस कर रहा है।विश्व हिंदू परिषद देश ही नही दुनिया में रहने वाले हिंदुओ को अपना कार्यकर्ता मानकर उसकी चिंता करती है।जिला प्रचारक शैलेंद्र ,जिला सह कार्यवाह हेमन्त,खण्ड प्रचारक शनि सहित विजय मौर्या,अंकित गांधी ने आरती उतारी। शिवपूजन, डॉ रवि गुप्ता, महाराज, रवि कनौजिया, वीरेंद्र निषाद के भजन गीतो ने समझ में मौजूद लोगों को मंत्र मुग्धकर दिया। समारोह का समापन  मठ के महंत ने मठ की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्थान बहुत ही पुरातन व सात्विक है यहां दूर दूर से भक्त अपनी मनौती लेकर आते है और बाबा उनकी झोली भरते है। इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मठ से जुड़े वीरेंद्र निषाद,अभिषेक गुप्ता, प्रखण्ड संयोजक निखिल मोदनवाल,प्रखण्ड मंत्री विनीत सोनी,प्रदुम्म गुप्ता,सुरेन्द्र, बलराम मिश्र,नकुल गौड़,अभिषेक उपध्याय,अंकित गांधी,विजय मौर्या,शिवम वर्मा,प्रशान्त अग्रहरी,कमलेश गुप्ता,गगन मौर्या,चंद्रिका मौर्य,चंद्रेश निषाद,चंद्रभान गुप्त सहित हजारों लोग  मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version