जलालपुर अंबेडकरनगर। मंदबुद्धि किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले मे दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस ने पूर्व में दी गई तहरीर के आधार पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपहरण में शामिल दूसरे बाइक सवार युवक को छोड़ दिया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। विदित हो कि बीते 12 अक्टूबर शाम को मालीपुर थाना क्षेत्र की एक गांव की मंदित किशोरी अपने भाई को खोजने गई थी। इसी दौरान कपिल निषाद और उनका एक साथी किशोरी का मुंह दबाकर बाइक से अपहरण कर लिया। घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित तालाब के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। दोनों आरोपी उसे रात भर और दूसरे दिन शाम तक उसे अयोध्या लखनऊ समेत अन्य क्षेत्र में घूमाते रहे। शाम को वापस लौटे दोनों युवक उसे मालीपुर चौराहा स्थित एक दुकान में बैठाया जहां आरोपी के परिजन पहले से मौजूद थे। आरोपियों ने अपनी बचत के लिए किशोरी के बयान का एक वीडियो बनाया ।जनचर्चा है कि उसी दिन आरोपी के परिजन एक पत्र और आरोपियों द्वारा बनाई गई वीडियो को थाना ले जाकर पुलिस को दिखाया। जब दूसरे दिन दुष्कर्म की शिकार किशोरी अपनी चाची के साथ थानाध्यक्ष को तहरीर दिया।उसी समय से उसे थाना में रोक लिया गया। 15 अक्टूबर को घटना के तीन दिन बाद दुष्कर्म वाली तहरीर को दरकिनार कर परिजनों द्वारा 13 अक्टूबर को दी गई तहरीर पर फुसलाकर अपहरण व पाकसो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी निवासी देवसरा डीहवा कपिल निषाद को हिरासत में लिया गया। इस बीच पुलिस ने किशोरी का बयान मेडिकल एक्सरे आदि कराया और 5 दिन बाद बीते गुरुवार शाम को उसे घर भेज दिया। गिरफ्तार नामजद अभियुक्त कपिल निषाद को जेल भेज दिया गया।