Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्रधानमंत्री आवास रुकवाने का आरोप दारोगा पर, शिकायत एसएसपी से

प्रधानमंत्री आवास रुकवाने का आरोप दारोगा पर, शिकायत एसएसपी से

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा पूरे बढ़ई गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कुमारगंज थाने के दरोगा द्वारा छत ढलाई रोके जाने का आरोप लगाते हुए लाभार्थी महिला ने एसएसपी से शिकायत की है। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेन्धा निवासी सावित्री देवी पत्नी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है। उसके द्वारा अपने चाचा से खरीदी गई आबादी भूमि पर आवास के संपूर्ण दीवार का निर्माण करा दिया। विपक्षी अनंतराम द्वारा आवास निर्माण रोके जाने के लिए ऑनलाइन शिकायत की गई।
सवित्री का कहना है कि शिकायत निस्तारण के क्रम में उप निरीक्षक शंकर लाल यादव द्वारा जानकारी दी गयी है कि लाभार्थी महिला द्वारा अपने कब्जे वाले मकान को गिरा कर उसी पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है मौके पर कोई भी विवाद नहीं है तथा शिकायतकर्ता को सख्त हिदायत भी दे दी गई है कि वह आवास निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें।
उसने बताया कि इसके बाद बुधवार को उक्त प्रधानमंत्री आवास के छत के ढलाई हेतु शटरिंग बिछवाई जा रही थी कि कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव थाने के सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शटरिंग का सामान फेकवाते हुए छत निर्माण कार्य रुकवा दिया और उसके पति को थाने उठा ले जाया गया। उधर मौका पाकर विपक्षी अनंतराम द्वारा महिला के कब्जे वाली शेष भूमि पर अवैध निर्माण शुरू करा दिया गया। वहीं सावित्री ने एसएसपी को भेजे गये शिकायती पत्र में दरोगा द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग किए जाने का भी आरोप लगाया है। पूरे मामले में आरोपी दारोगा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version