Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे का कार्य 15 मई व टर्मिनल का पूरा...

श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे का कार्य 15 मई व टर्मिनल का पूरा होगा जून तक

0

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं को एक पत्र जारी किया जाय कि जो भी निर्माणाधीन कार्य/नये भवन निर्मित हो उसमें कहीं भी यदि टाइल्स, कर्व स्टोन और स्ट्रीट लाईट का प्राविधान हो तो उसे लगाने से पूर्व सम्बंधित जिलाधिकारी तथा मुझे दिखाकर ही लगाया जाय, जो भी स्ट्रीट लाइट लगनी है सभी में वॉम लाइट लगायी जाय।
बैठक में निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट की समीक्षा के दौरान बताया गया कि रन-बे का कार्य 15 मई तक तथा टर्मिनल का कार्य जून तक पूरा कर लिया जायेगा और एयरपोर्ट में एचटी लाइन से सम्बंधित जो भी शिफ्टिंग थी वे सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये है। मण्डलायुक्त ने कहा कि एनएचएआई सहादतगंज बाईपास से साकेत पेट्रोल पम्प तक की मीडियन व सर्विस रोड की साफ-सफाई नियमित रूप से करें तथा सड़क में जो भी नाले आदि का निर्माण हो उनकी फिनिसिंग अच्छी हों तथा एनएचआई द्वारा जो भी फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाय उनकी रिटेनिंग दीवाल को भित्तचित्र के माध्यम से सौन्दर्यीकृत कराये जाय। उन्होंने निर्माणाधीन अयोध्या बसखारी मार्ग के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से प्रभावित शेष सभी पेड़ों को जल्द से जल्द काट दिया जाय तथा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के शेष पैकेजों का डीपीआर शासन में पैरवी कर जल्द से जल्द स्वीकृत करा लिये जाय। मण्डलायुक्त ने चौदहकोसी, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा की, जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यातायात विभाग एवं पीडब्लूडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बस-वे आदि हेतु भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, एडीएम (एल0ए0) प्रभाकांत अवस्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0पी0 सिंह सहित, सम्बंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version