Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर खेलोगे तो खिलोगे,15 मई से आयोजित होगा समर कैंप

खेलोगे तो खिलोगे,15 मई से आयोजित होगा समर कैंप

0

अंबेडकर नगर। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। वर्ष 2023-24 का मुख्य थीम खेलोगे तो खिलोगे है। बैठक के दौरान रखे गए प्रस्ताव पर जिलाधिकारी द्वारा प्रोत्साहन समिति में धनराशि जमा करने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम की साफ-सफाई, बाहर से रंगाई पुताई, स्टेडियम के अंदर बाहर खराब लाइट को सुधारने, तथा अन्य बेसिक सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। जिसमें बच्चों का खेल में प्रतिभाग करना अति आवश्यक है, जिससे बच्चों में समाज में एकता,भाई चारे और शारीरिक सुंदरता में वृद्धि भी होती है। जो खिलाड़ी बचपन से खेलते हैं आगे बढ़ते हैं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं तो उनको सरकार नौकरी भी देती है। बैठक के दौरान समिति द्वारा 15 मई से समर कैंप संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

   जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के पहल पर जनपद के राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई महत्वपूर्ण खेलों का समर कैंप आयोजित होगा। यह कैंप पहली बार आयोजित होने जा रहा है,15 मई से इसका शुभारंभ होगा। जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि इस बार हैंडबॉल, बास्केट बाल,वालीबाल,हाकी, एथलेटिक्स,क्रिकेट,बैडमिंटन,फुटबाल , कुस्ती का समर कैंप चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा की समर कैंप के लिए यहां के बच्चो को अब बाहर नही जाना पड़ेगा। बेहतर संचालन के लिए  जिलाधिकारी द्वारा जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोच की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इस कैंप हेतु ज्यादा से ज्यादा बच्चो से नामांकन कराने की अपील की गई है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्ट,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक,ओलंपिक जिला सचिव डॉक्टर हनुमान प्रताप सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version