Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विश्व प्रसिद्ध सैयद मखदूम अशरफ क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदातें

विश्व प्रसिद्ध सैयद मखदूम अशरफ क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदातें

0
ayodhya samachar

◆ ई-रिक्शा से बैटरी चोरी, पुलिस ने तहरीर मिलने से किया इनकार


बसखारी अंबेडकर नगर। ई-रिक्शा से बैटरी चोरी होने के मामले में पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस घटना की जानकारी से इंकार कर रही है। घटना बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह  की बताई जा रही है। जहां पर सोमवार की सांय दरगाह निवासी नौशाद अहमद अपने घर के पीछे ई-रिक्शा खड़ी कर सोने चला गया। मंगलवार की सुबह उठे तो ई रिक्शे से बैटरी गायब मिली। ई-रिक्शा से गायब बैटरी की खोजबीन व सीसीटीवी फुटेज में पड़ताल करने के बाद उसे घर के बगल के ही रहने वाले निसार अहमद के ऊपर बैटरी चोरी करने का शक हुआ।जिस पर उसने उससे पूछताछ की तो आरोप है कि आरोपी पीड़ित को भद्दी भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस पर पीड़ित ने बसखारी थाने पहुंचकर बैटरी चोरी के संदर्भ में निसार अहमद पुत्र आशिक अली निवासी दरगाह को नामजद करते हुए प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस इस मामले में तहरीर मिलने की बात से इंकार कर रही है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार मिश्र ने प्रार्थना पत्र मिलने की बात से इनकार करते हुए कहा कि प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने के नाते यहां अक्सर जायरीनों का जमावड़ा लगा रहता है। भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर इनके साथ भी कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।लेकिन इनके साथ हुई अधिकतर बरदाते पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है। लेकिन जब यही वारदात स्थानीय लोगों के साथ घटती है। तो लोग थाने तक जरूर पहुंचते हैं। लेकिन उसमें भी पुलिस शिथिलता बरतने लगती है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों व आने वाले जायरीनों के साथ साथ लाकअप से 1 चोर के भाग जाने के कारण लाइन हाजिर होने के रूप में पुलिस को भुगतना पड़ा था। इन शातिर चोरों के ऊपर कोई कठोर कार्रवाई ना होने से दरगाह क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। जिससे स्थानीय लोगों के साथ आने वाले जायरिनो मे भी चोरी की घटना को लेकर भय व दहशत व्याप्त रहता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version