जलालपुर,अम्बेडकरनगर। गर्मी की तीव्रता बढ़ने के साथ में गेहूं की पकी फसलों में आग का कहर जारी है। ताजा मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र के काँदीपुर ग्राम सभा का है जहां बुधवार दोपहर में लगी आग ने लगभग 20 बीघे से अधिक क्षेत्रफल में फैले गेहूं की फसल को अपना निवाला बना लिया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विस्तृत कृषिक्षेत्र से युक्त कांदीपुर गांव में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई और पलक झपकते ही इस आग ने उग्र रूप धारण करते हुए कोहराम मचाना शुरु कर दिया।हल्ला गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अथक परिश्रम करते हुए आग पर काबू पाया। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मचारियों व डायल 112 की पुलिस टीम ने भी आग पर काबू पाने में अपना सहयोग दिया। इस अग्निकांड की वजह से लक्ष्मण यादव, भुल्लर, गुरुशरण, चंडी प्रसाद, उषा देवी, नवरंगी देवी, दानिश अब्बास सहित दर्जनों किसानों की खड़ी फसल जलकर स्वाहा हो गई। अग्निकांड की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम हरिशंकर लाल ,सीओ देवेंद्र कुमार तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, ने किसानों को ढांढस बँधाते हुए शासन स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया और हल्का लेखपाल को इस अग्निकांड की वजह से हुए नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया जिसके आधार पर जल्द से जल्द किसानों हेतु मुआवजे की व्यवस्था की जा सके। इस घटना से क्षेत्र के किसान काफी डरे सहमे हुए हैं क्योंकि अभी भी सैकड़ों बीघा फसल खेत में खड़ी है और इस तरह घटनाओं से किसानों के मन में चिंता व्याप्त है।