जलालपुर अम्बेडकर नगर। सीतापुर के पत्रकार की हुई हत्या के विरोध में जलालपुर के पत्रकारों ने भी घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जलालपुर पवन जायसवाल को सौंपा।पत्रकारों ने कहा कि तहसील महोली में निर्भीक पत्रकारिता के कारण राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दीगयी। इस बीच पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण मांगे रखीं और मृतक पत्रकार के परिवार की सहायता के लिए आवाज उठाई। प्रमुख मांगो में हत्या में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई,मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा,एक परिजन को सरकारी नौकरी और भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा व पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग शामिल रही। ज्ञापन के समय उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल, तहसीलदर पद्ममेश श्रीवास्तव,सीओ अनूप कुमार सिंह व कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे। उक्त अवसर पर पत्रकार,ओंकार शर्मा ,आरपी सिंह,गिरीश मिश्रा,नियाज तौहीद सिद्दीकी, सत्यप्रकाश मिश्र,मंजुल तिवारी, जितेंद्र भार्गव, गोपाल सोनकर, विकाश निषाद समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।