जलालपुर अंबेडकर नगर। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी मालीपुर थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। मालीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ही गांव के तीन व्यक्तियों को अलग-अलग स्थान पर 110 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया है।एक ही दिन मे इतनी भारी मात्रा में मालीपुर थाना क्षेत्र में शराब का मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है । बीते शुक्रवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य आरक्षी हरिश्चंद्र चौधरी ने मुखबिर की सूचना पर मालीपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर भटौली गांव निवासी पिंटू को मुखबिर की सूचना पर 40 लीटर कच्ची शराब बेचने के साथ गिरफ्तार किया है । जबकि मुख्य आरक्षी विनोद प्रचेता ने इसी गांव के मुकेश कुमार को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मुखबिर की सूचना पर भदोही नारा के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल राजबहादुर यादव ने इसी ही गांव के प्रमोद कुमार को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ झारखंडी मंदिर से गिरफ्तार किया है ।तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है।