अम्बेडकर नगर। टांडा क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह आये दिन नए नए अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं जिसपर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। महकमा अपने ढुलमुल रवैये के कारण आये दिन सुर्खियों में रहता है। जानकारी के अनुसार कथित तौर पर विगत माह टांडा क्षेत्र के बलरामपुर में स्थित एक बिल्डिंग में अवैध अस्पताल का संचालन किया जा रहा है जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में छापेमारी की थी लेकिन कोई कार्यवाही धरातल पर दिखाई नहीं दिया। वैसे तो इस अस्पताल का कोई नाम नहीं था लेकिन छापेमारी के दौरान श्रद्धा हॉस्पिटल के नाम से इसके संचालन की बात सामने आई थी लेकिन अब यह अस्पताल अरोग्यभूमि अल्टरनेटिव मेडिसिन सेंटर के नाम से संचालित है जहां पर प्रसव समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राज कुमार ने कहा कि जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।