◆ चार सौ पार का नारा देने वालों को नहीं मिलेगी 140 सीटें
अंबेडकर नगर। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन बहाल होगी, किसानों का कर्ज माफ होगा, 30 लाख नौकरी देंगे, साथ ही साथ यह चुनाव 140 करोड़ लोगों को उनका हक व सम्मान मिलेगा साथ ही साथ संविधान व लोकतंत्र को भी बचाना है।
यह बातें सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अम्बेडकर नगर लोक सभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लाल जी वर्मा के समर्थन में शिव बाबा के मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि पहले चरण से जनता का गुस्सा भाजपा के खिलाफ है, सातवें चरण में यह गुस्सा आसमान पर होगा। जो 400 पार का नारा दे रहे थे वह अपना नारा भूल गए हैं। भाजपा चार चरण बाद ही चारों खाने चित्त है। इस चुनाव में भाजपा 140 सीट जीत ले वही बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के 10 साल के कार्यकाल में हर बात झूठी निकली। किसान की आय दोगुनी का वादा किया था किसी की आय दोगुनी नहीं हुई ,महंगाई आसमान छू रही है। किसानो की लागत बढ़ी है, डीजल, पेट्रोल, खाद, कीटनाशक सहित अन्य सामान महंगे हुए हैं। भाजपा ने बोरी से चोरी करना शुरू कर दिया है, पहले 5 किलो यूरिया कम किया ,अब पुनः 5 किलो और कर दिया। उन्होंने यह चोरी पारले बिस्कुट की पैकेट से सीखी है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ होगा, फसलों का उचित मूल्य एम एस पी दिलवाई जाएगी। आज किसान, बेरोजगार नौजवान, बीजेपी के खिलाफ खिलाफ है। बीजेपी सरकार में 10 से ज्यादा पेपर लीक हो गए हैं। सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक करवाया है,कहीं नौकरी ना देनी पड़ जाए। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर फौज में अग्नि वीर के स्थान पर पक्की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती कर रही है, वह आपका आरक्षण खत्म करना चाह रही है, जब सब निजी हाथों में चला जाएगा तो आरक्षण पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा। यह चुनाव आरक्षण बचाने का चुनाव है। 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में घोटाला हुआ है, अभ्यर्थियों ने धरना दिया, आंदोलन किया, ज्ञापन दिया लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। सरकार बनने पर पैकेट का आटा व डाटा फ्री में देंगे। बुनकरों के लिए पहले से जो व्यवस्था थी उसके अलावा अलग से उनके लिए व्यवस्था की जाएगी। गरीब महिलाओं को एक लाख रूपए दिया जाएगा। चार जून के बाद सबके सुनहरे दिन वापस आएंगे। जो कहा करते थे ना कहेंगे, ना खाने देंगे का नारा देते थे, उन्होंने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया। बीजेपी वाले कह रहे हैं जो वैक्सीन बाजार में है उसे वापस लेंगे लेकिन जो शरीर के अंदर में जा चुकी है उसका क्या करेंगे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने की। इस दौरान वहां सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, राम अचल राजभर, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त, विधायक टांडा राम मूर्ति वर्मा, पूर्व विधायक सुभाष राय । पूर्व विधायक कुंवर अरुण, समाजवादी पार्टी के फैजाबाद के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित वर्मा, मोहम्मद इमाद ,अशोक सिंह, हाजी अशरफ, संजय राजभर, मेराजुद्दीन किछाछवी ,अमित जायसवाल, पूर्व एम एल सी हीरालाल यादव, विशाल वर्मा, पूर्व विधायक सुभाष राय, तिलक राम वर्मा, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ,अमित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद रहे।