अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय से प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री एवं अन्य महापुरुषों की फोटो हटाये जाने, विगत कई दिनों से कार्यलय से गायब रहने एवं दो दिन से कूड़ा गिराने की समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी से मिलने गए सभासदों को नज़रअंदाज़ करने की खबर से नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता नाराज़ हो गये, और कार्यालय में पहुंचकर ईओ से जब जानकारी चाही तो ईओ ने नगर पंचायत का ईओ न होने का स्पष्ट जवाब देते हुए निकल गए।इस दौरान पुलिस भी मौजूद रहीं। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार की कार्यशैली व उनके लगातार 10 दिनों से कार्यालय में न मिलने से अधिकतर सभासद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष नाराज थे। सभासदों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय से प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर के साथ अन्य महापुरुषों की तस्वीर हटावा दी गई थी। साथ ही दो दिन से कूड़ा गिराने की समस्या और नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत की जनता का कई जरूरी काम अवरूध हो गया था। सभासदों को जैसे ही पता चला कि शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार व नगर पंचायत अध्यक्ष अपने अपने कार्यालय में मौजूद हैं। सभासद अध्यक्ष के कार्यालय में पहुंच गए और अधिशासी अधिकारी के कार्य शैली से अवगत कराया। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को अपने कार्यालय में बुलाया। लेकिन अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय में नहीं आए। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद ई ओ के कार्यालय में पहुंच गए वहां पर भी अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को सम्मान नहीं दिया जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्ता अधिशासी अधिकारी से इन सभी प्रकरणों पर वार्ता के लिए जमीन पर बैठ गए। इसके बाद अधिशासी अधिकारी मैं नगर पंचायत का ईओ नहीं हूं यह कहते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को नजर अंदाज करते हुए निकल गए।हालांकि इससे पूर्व अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली एवं कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता जिलाधिकारी को कई पत्र लिखकर अवगत भी कर चुके हैं।
कूड़ा गिराने की समस्या और कार्यालय से अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण नाराज थे जनप्रतिनिधि
