मिल्कीपुर,अयोध्या। नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत प्रकरण में किन्नर समाज की अयोध्या की गद्दी नशीन पिंकी मिश्रा(किन्नर)के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने कुचेरा बाजार में कुचेरा डीह से सेवरा मोड़ तक कैंडिल मार्च निकाला।
ज्ञात हो कि बीते 29 दिसंबर रविवार को खंडासा थानाक्षेत्र के जयराज पुर गांव में नवविवाहिता वैशाली 23वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ शव मिला था ।वैशाली का मायका कुचेरा बाजार में है। उसकी शादी 17 फरवरी 2024 को खंडासा थानाक्षेत्र के जयराज पुर गांव निवासी श्रवण कुमार के साथ हुई थी। प्रकरण में खंडासा पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद मृतका के भाई राजेश कुमार मौर्य की तहरीर पर पति श्रवण कुमार सास गंगाजली, ससुर गयाप्रसाद, देवर अंकित व आर्यन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 85,80(2)व दहेज अधिनियम की 3/4 के तहत मामला दर्ज किया था। प्रकरण में पुलिसिया कार्यवाही में हुई देरी को लेकर शुक्रवार को किन्नर समाज की गद्दी नशीन पिंकी मिश्रा ने मृतका की मां धर्मराजी व सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों के साथ मृतका के मायके से सेवरा मोड़ तक कैंडिल मार्च निकाला और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की।
प्रकरण में खंडासा पुलिस ने आरोपी पति, सास व ससुर को शुक्रवार को बरियारपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।