जलालपुर अम्बेडकर नगर। संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। होमगार्ड के मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मढवरपुर पुरवा मुस्तफाबाद गांव निवासी अरविंद यादव 46 वर्ष जो जैतपुर थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे चर्चा है कि पारिवारिक कलह के चलती इन्होंने घर के सामने अमरूद के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया और मौत हो गई। परिजनों द्वारा इन्हें निजी अस्पताल भी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । यह घटना बीती रात लगभग दस बजे की है। जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और इसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है कि मेरा परिवार निर्दोष है इसमें परिवार की कोई गलती नहीं है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।