Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जंगली जानवर के डर से रात में पहरा दे रहे हैं ग्रामीण

जंगली जानवर के डर से रात में पहरा दे रहे हैं ग्रामीण

0

अम्बेडकरनगर। इब्राहिम थाना क्षेत्र अंतर्गत जियापुर गांव में जंगली जानवर (भेड़िया) ने खूंटे में बंधी चार बकरियों कोआपना निवाला बना लिया। भेड़िए के आतंक से गांव में दहशत का माहौल है।
सुबह गांव के पशुपालक जब उठे तो देखा कि खूंटे में बंधी बकरियां को भेड़िए ने मार डाला था, जिनका छत विच्छत शव पड़ा हुआ था। गांव के लोगो को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली ग्रामीण का एक जुट होकर जंगली जानवर को आसपास के जंगल वा झाड़ियों में खोजबीन करना शुरू कर दिया लेकिन काफी खोज बीन के बाद जब नहीं मिला तो ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने 112 की पुलिस वा स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने भी काम्बिंग भी करना शुरू कर दिया लेकिन वन विभाग के हाथ भी सफलता नहीं लग सकी। वहीं ग्रामीण रविवार रात को एकजुट होकर लाठी डंडा हाथ में लेकर गांव की सुरक्षा में पूरी रात लगे रहे सोमवार को वन विभाग की कुछ और टीम लग गई है और ग्रामीण वासियों को आश्वासन दिया की किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है, वन विभाग की टीम आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी, आवश्यकता पड़ने पर अन्य टीम के सहयोग से खूंखार जंगली जानवर को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास रत रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version