अंबेडकर नगर। होली हर्ष, उल्लास और समरसता का महापर्व है। यह सामाजिक एकता की मिसाल है। होली का पर्व जहां भाईचारे का संदेश देता है,वही बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। उक्त बातें मद्धेशिया वैश्य समाज काजी पुर टाण्डा के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कही। होली मिलन समारोह की शुरुआत संत गणिनाथ जी एवं पल्टू राम जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में पहुंचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता का गुलाल लगाते हुए माला पहनकर स्वागत किया गया।चेयरमैन ने भी लोगों को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।इस दौरान होली मिलन समारोह के आयोजक ठाकुर प्रसाद मद्धेशिया,शिव प्रसाद मद्धेशिया लक्ष्मी गुप्ता, प्रेम शंकर गुप्ता शाहिद सैकड़ो मद्धेशिया समाज व वैश्य समाज से जुड़े सैकड़ो लोगों ने जमकर फूलों की होली खेली व एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।