बसखारी अम्बेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन हाईवे पर शनिवार को परिवाहन निगम की बस व गिट्टी लदी डंफर के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर में बस में सवार चालक समेत करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी बसखारी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी। दुर्घटना शनिवार को देर शाम बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया गांव के निकट नेशनल हाईवे पर हैदरगढ़ डिपो की बस संख्या यूपी 33 एटी 4759 बसखारी की तरफ आ रही थी। किसी भी सड़क निर्माण कार्य में लगी गिट्टी लदी डंफर से बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी। टक्कर की आवाज सुनकर दूर-दूर तक लोग मौके पर जमा हो गये तथा सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गयी। जिससे आवागमन लगभग डेढ़ घंटे तक बढ़ी बाधित रहा। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मौके पर बस से घायल अमित सोनी (26), तिलकधारी यादव (58), विजयकांत (22), कैलाश (45), भोला यादव व मनीष कुमार (30) लखीमपुर को घायलावस्था में तत्काल सीएचसी बसखारी पहुंचाया। तथा मौके पर केरान की व्यवस्था कर दोनों वाहनों को एक दूसरे से अलग करवाया। देर शाम तक डंपर न हटने के चलते बड़े वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इस संबंध में निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि बस में मौजूद शेष यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य को रवाना कर दिया गया है