अम्बेडकरनगर। रविवार को अहरौली थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की घटना का खुलासा सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया। प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई थी। 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया।
गौरतलब है कि अहिरौली थाना क्षेत्र के रानीपुर गिरण्ट गांव में 27 वर्षीय रामआशीष पुत्र स्व0 साबूलाल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। युवक का शव उसके घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर बाग में पाया गया था। मृतक के भाई द्वारा नामजद तहरीर थाने में दी गई थी। अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर गठित टीम व प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलान्स सेल द्वारा सुरागरसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य आदि के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी अभिषेक पुत्र रामजनम निवासी रानीपुर गिरण्ट थाना अहिरौली जनपद का नाम प्रकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु उक्त टीम द्वारा सोमवार को दबिश देकर आरोपी को उसके घर ग्राम रानीपुर गिरण्ट से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक रामआशीष की पत्नी से प्रेम करता था, मृतक की पत्नी से बात करता था व मैसेज भेजता था। यह बात मृतक रामआशीष को मालूम हो गयी थी तथा 10 दिनों से वह हमें मारने के लिये धमका रहा था। मृतक रविवार की सुबह शौच के लिये जा रहा था उसका पीछा किया। बेलबना बाग में सुनसान स्थान पर मिला। दोनों मे बहस हुई और मृतक के गले की घाटी को दबा दिया जब वह बेहोश हो गया तो गले पर ब्लेड से कई बार वार कर रेत दिया, रामआशीष की मृत्यु हो जाने पर उसको कुछ दूरी पर रखे पुआल में छुपा दिया और कोई शक न करे इसीलिए अभियुक्त स्वयं गाँव वालों व परिजनों के साथ ढूँढने में लग गया।