Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या विधायक के जन्म दिवस पर हुआ आयोजित किया गया समरसता भोज व...

विधायक के जन्म दिवस पर हुआ आयोजित किया गया समरसता भोज व साड़ी वितरण

0

अयोध्या। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के जन्म दिवस पर पंडित दीनदयाल नगर वार्ड के मिर्जापुर माफी में समरसता भोज तथा साड़ी वितरण का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरूआत डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में 500 महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया। साड़ी वितरण के बाद, समरसता भोज का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि भा.ज.पा. सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। सबका साथ, सबका विकास इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर वर्ग के लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे।

विधायक ने यह भी बताया कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा गरीब, किसान, महिला और समाज के अन्य वर्गों के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जो उनकी जीवनशैली को बेहतर बनाने का कार्य कर रही हैं। इस दौरान नर्वदा गुप्ता, दीपक सिंह, दीपेंद्र सिंह, सियाराम भारती, दीपू सिंह, रीना द्विवेदी, संतोष निषाद, दिनेश मिश्रा, बबलू खान, अमरजीत निषाद, हरभजन गौड़ आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version