जलालपुर, अंबेडकरनगर । कंबाइंड मशीन को खडी धान की फसल से लेकर जाने से उपजे विवाद में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर, धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव में बीते गुरुवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को हाजीपुर गांव निवासी श्याम सुंदर के खेत में खड़ी धान की फसल से गांव के ही बलराम आदि कंबाइंड मशीन लेकर चले गए थे ।जब यह जानकारी श्याम सुंदर की माता को लगा तो उन्होंने बलराम से मिलकर इसका शिकायत किया।शिकायत के पश्चात ही गुरुवार के दिन रात लगभग 8 बजे जब श्याम सुंदर का परिवार घर पर मौजूद था।तभी बलराम, अनुभव, विभा ,लीलावती और सुधा हाथ में कुल्हाड़ी ईंट आदि लेकर घर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। विपक्षियों के हाथ में कुल्हाड़ी ईंट पत्थर आदि देखकर परिवार डर गया और घर में चला गया। आरोप है कि विपक्षियों ने घर में घुसकर श्याम सुंदर की माता और पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी और ईंट से हमला कर दिया। हमले में श्याम सुंदर की माता और पत्नी का सिर फूट गया और शरीर पर गंभीर चोटे आयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को नगपुर अस्पताल ले गई। श्याम सुंदर की तहरीर पर दो पुरुष व तीन महिलाओं के विरुद्ध घर में घुसकर धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।