◆ सांसद लल्लू सिंह ने बीकापुर तहसील क्षेत्र की दो सड़को का किया शिलान्यास
◆ वृहद वृक्षारोपण जनअभियान के तहत पिशाचमोचन कुंड में किया पौधरोपण
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोकसभा अयोध्या क्षेत्र में आने वाली बीकापुर तहसील की दो सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें जलालपुर से तारुन रोड़ वाया बल्ली वासुदेवपुर 6 किमी व बीकापुर इनायतनगर रोड वाया देवसिया पारा 6.90 किमी शामिल है। इसके साथ में सांसद भाजपा द्वारा चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण जनअभियान के तहत बिबियापुर मंडल नंदीग्राम में स्थित पिशाचमोचन कुंड में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित हुए। यहां उन्होने पौधरोपण करके कार्यक्रम की शुरुवात किया।
