जलालपुर अंबेडकर नगर। स्कूल के लिए निकली छात्रा के विद्यालय न पहुचने पर शिक्षकों ने परिजनों को फोन कर जानकारी मागी, जिसे सुनकर परिजनों के होश उड गये। परिजनो द्वारा छात्रा की खोजबीन का प्रयास किया गया परन्तु कही अता पता नही चला। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक मोबाइल नंबर के आधार पर बहला फुसलाकर भगाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रकरण कटका थाना के एक गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक छात्रा बीते शनिवार को घर से विद्यालय में पढ़ने के लिए गई थी परन्तु वह विद्यालय नहीं पहुंची। विद्यालय के शिक्षकों ने परिजनों के मोबाइल पर फोन कर छात्रा के न आने का कारण पूछा। छात्रा के परिजनो ने विद्यालय जाने की बात बताई। जब नाबालिक छात्रा विद्यालय नहीं पहुंची इसके परिजन परेशान हो गए और नाबालिक छात्रा की खोजबीन शुरू कर दिया। जब छात्रा का कहीं अता-पता नहीं चला तो उन लोगों ने कटका पुलिस को तहरीर देकर एक मोबाइल नंबर के आधार पर बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज करने का शिकायत किया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज का जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।