Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या निराश्रित गोवंशों के लिए दिया 51 किलो सेंघा नमक व 11 सीलिंग...

निराश्रित गोवंशों के लिए दिया 51 किलो सेंघा नमक व 11 सीलिंग फैन

0

अयोध्या। श्री श्याम शक्ति गोशाला समिति विगत 10 वर्षों से निराश्रित गोवंश के संरक्षण व संर्वधन के लिए कार्य कर रही है। गोशाला में लगभग 40 गोवंशों की देख रेख का कार्य हो रहा है। गुरूवार को समाज सेवी शिवम् गुप्ता ने संरक्षित गोवंशों के लिए 51 किलो सेंघा नमक व आरएसएस के सीपी श्रीवास्तव ने 11 सीलिंग फैन गोशाला के प्रशासनिक कार्यालय देवनगर कालोनी नाका पहुंच कर दिए। गोशाला के महामंत्री प्रवीण दूबे ने अनुदान को प्राप्त किया।

इस दौरान गोशाला के महामंत्री प्रवीण दूबे ने बताया कि सेंधा नमक गायों को अनेकों प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता को और भी विकसित कर देता है। ग्रांमीणांचल की गायों को 5 ग्राम सेंधा नमक देने से बच्चे स्वस्थ पैदा होते हैं। सेंधा नमक गायों को देने से उनका मिनरल मिक्सर का काम करता है, तथा पूर्णतया स्वदेशी व आयुर्वेदिक होता है। इस समय बाजार में गायों तथा भैंसों के लिए अलग-अलग प्रकार के केमिकल युक्त मिनरल मिक्सर आ रहे हैं, जो हानिकारक है। इसलिए स्वदेशी व्यवस्था में सेंधा नमक का इस्तेमाल पहले भी किया जाता था तथा आज भी किया जाना आवश्यक हो चुका है।

समाज सेवी शिवम् गुप्ता ने कहा कि गायों की रोगप्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए गोशाला में सेंघा नमक का दान किया है। जिससे हमारी गोमाताएं स्वस्थ्य रहें। सीपी श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मी आने वाली है ऐसे में गोशाला के शेड में मक्खी व कीड़ों के कारण गोमाताओं को परेशानी होती है। जिसको देखते हुए गोशाला में 11 पंखे दिए गए हैं। इस दौरान गोशाला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version