बसखारी अंबेडकर नगर। प्रतिबंधित पशुओं का वध करने वाले चार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि इस मामले में तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है। बसखारी पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के कौड़ाही निवासी इरफान पुत्र वाजिद प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी व वध करने का सक्रिय गैंग चलाता है। जिसमें आरिफ पुत्र इरफान, एकलाख अहमद पुत्र रईस अहमद निवासीगण नगपुर जलालपुर सहित तीन लोग सक्रिय सदस्य बताये जा रहे है। चारों सदस्य गिरोह बनाकर भौतिक, आर्थिक लाभ के लिए क्षेत्र में गोकशी कर मांस बेचने का अपराध करते हैं। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध गैंगरेप, गौकशी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत अन्य आरोपों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जाता है कि क्षेत्र में इन आरोपियों का इतना खौफ है। कि कोई भी इनके विरुद्ध न तो मुकदमा पंजीकृत करवाता है। नहीं गवाही देने की हिम्मत जुटा पाता है। पुलिस ने ऐसे आरोपियों को चिंहित कर उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर प्रतिबंध करने के लिए अनुमोदित किया गया था। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद आरोपियों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास लगी हुई थी गया। जिनमें से गैंग के सरगना इरफान को बसखारी पुलिस में बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह में शामिल गैंगस्टर के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार अन्य तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है