अयोध्या। रामनगरी के नजरबाग मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक गोबिंद धाम में स्वास्थ्य शिविर सिख धर्म के छठवें गुरु हरगोविंद साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर मेदान्ता के विशेषज्ञों तथा खालसा फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया। शिविर गुरुद्वारा प्रांगण में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन आईजी प्रवीण कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल ने किया। शिविर में लगभग 125 मरीजां को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया। शिविर में पेट और हृदय रोग के विशेषज्ञों ने मरीजों का परामर्श दिया। शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, एसपीओ टू, वजन बीएमआई की जांचे निःशुल्क की गईं। ऐतिहासिक गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक जत्थेदार बाबा महेंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख धर्म के छठवें गुरु हरगोविंद साहिब महाराज का पावन प्रकाश पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। प्रातः काल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के समापन के उपरान्त मनुष्यता की खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य के लिए अरदास हुई। गुरूद्वारा के सेवादार नवनीत सिंह निशू ने सभी अयोध्या वासियों ने सिख धर्म के छठवें गुरु हरि गोविंद साहब महाराज के पावन प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।