बसखारी अंबेडकर नगर। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 100 से अधिक लोगों ने पहुंचकर अपने आंखों का चिकित्सीय परीक्षण कराया। जिनमें से 23 लोगो को ऑपरेशन के लिए चयनित कर अयोध्या आई अस्पताल भेजा गया। बुधवार को टांडा में स्थित श्री झारखंड महादेव परिसर मे आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता व क्षेत्राधिकार संजय तिवारी ने श्री राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। इस शिविर में कुल 103 लोगों ने पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
अयोध्या आई हॉस्पिटल की आई हुई चिकित्सकों की टीम ने सभी की जांच की। 80 लोगों में ब्लड प्रेशर, शुगर आदि बीमारियों का लक्षण पाए जाने के कारण उन्हें चिकित्सीय सलाह दे कर छुट्टी दे दी गई।और शेष 23 लोगों की आंखों की समस्या व उन्हें ऑपरेशन के लिए पात्र पाए जाने पर बस द्वारा अयोध्या आईं चिकित्सालय ले जाया गया। शिविर में मौजूद विश्व हिंदू परिषद के सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता ने बताया कि विहिप 1964 से सेवा,सुरक्षा,संस्कार के मूलमंत्र पर काम कर रही है। विश्व हिंदू परिषद सेवा के रूप में एकल विद्यालय,गौशाला,निःशुल्क राम कथा,भागवत कथा का प्रशिक्षण देकर देश, धर्म व समाज के हित में काम करने के लिए साप्ताहिक सत्संगों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है। आज लोगों को आंखों की रोशनी वापस मिल सके इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आज एक बार फिर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया है।शिविर में मौजूद क्षेत्राधिकारी संजय तिवारी ने बिहिप के द्वारा लगाए गए निशुल्क नेत्र शिविर के कार्यों को प्रेरणादाई कार्य बताते हुए कहा कि विहिप द्वारा लोगो को रोशनी बांटना एक पुनीत कार्य है। शिविर में श्रीप्रकाश सिंह,आदित्य मौर्या, श्रीकृष्णा,बजरंगदल के नगर संयोजक सुमित गुप्ता, जयपाल मौर्या, सन्तोष खत्री,श्रीकान्त,ओम प्रकाश गुप्ता आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान राम सूरत मौर्या,राकेश सोनकर,राकेश गौड़,निःशु अग्रहरी,दिनेश मौर्या, गिरिराज, अभिषेक गुप्ता, जिला बौद्धिक प्रमुख दसरथ,अखिलेश श्रीवासत्व, अनुराग पांडे उर्फ मैकू, इंदजीत चौरसिया, सुभाष मांझी आदि कई लोग मौजूद रहे। जिला संयोजक आलोक चौरसिया ने इसे विश्व हिंदू परिषद के साप्ताहिक सत्संग का 44वां कैंप बताते हुए शिविर को कुशलरूप से संचालित किया।