जलालपुर अम्बेडकर नगर। तहसील क्षेत्र मे चयनित औद्योगिक गलियारा को धार देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है जिसके लिए चार किसानो ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुँचकर अपनी जमीन को हंसी खुशी से नाम कर दिया। जलालपुर तहसील में विकसित हो रहे औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण में किसानों से भूमि बैनामा कराने की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गई है।भियांव ब्लॉक के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे अजमलपुर व नूरपुर कला गांव के पास से औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है और यूपीडा गलियारे के लिए भूमि खरीद रही है। जिस क्रम में शनिवार को अपर जिलाधिकारी सदानन्द गुप्ता की मौजूदगी में भियांव ब्लॉक के चार किसानों ने अपनी भूमि का बैनामा किया।जिसमें नूरपुर कलां के तीन किसान व अजमलपुर के एक किसान शामिल रहे। किसान फिरतु,जगन्नाथ और कृष्णा कुमारी निवासी गण नूरपुर कलां व अजमालपुर के किसान अजय ने कुल .442 हेक्टेयर भूमि का बैनामा किया। तहसील के विकास में योगदान देने के लिए इन किसानों को एडीएम सदानंद गुप्ता ने माला पहना कर कम्बल,मिष्ठान व पुष्पगुच्छ भेंट कर के सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार हुबलाल, रजिस्ट्रार संतराम वर्मा व लेखपाल राशिद अख्तर समेत अन्य मौजूद रहे।
UP ME KISANO KO NAHI MILRAHA SAHI MUAWAZA KISAN RO RAHE HAI OUR JAMINI RATE SE CHARGUNA JYADA KE JAGAH PE CHARGUNA KAM MUAWAZA MILRAHA HAI YAHI HAI UP SARKAR KI NITI
OUR DM SDM WAHWAE ME CHUR HAI
UP ME KISANO KO NAHI MILRAHA SAHI MUAWAZA KISAN RO RAHE HAI OUR JAMINI RATE SE CHARGUNA JYADA KE JAGAH PE CHARGUNA KAM MUAWAZA MILRAHA HAI YAHI HAI UP SARKAR KI NITI
OUR DM SDM WAHWAE ME CHUR HAI